ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-उपमण्डल मुख्यालय स्थित पीएम श्री शहीद कैप्टेन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शिक्षण–अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी भारतेंदु भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बहारा विश्वविद्यालय से आए संसाधन व्यक्तियों डॉ. गगन कुमार और डॉ. ईशान शर्मा ने छात्राओं को विषय विशेषज्ञ के रूप में उपयोगी एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की। दोनों विशेषज्ञों ने बच्चियों को नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसमें छात्राओं ने केरल और हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इसके साथ ही विद्यालय में कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज़) भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में प्रतिभा, आत्मविश्वास और सीखने की ललक को बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की गतिविधियों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ, कर्मचारीगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।



