ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने दिनांक 19 नवंबर 2025 को क्षेत्र में गश्त व नाका बंदी के दौरान एक कार में सवार तीन युवकों को चिट्टा/हेरोइन सहित पकड़ा है। इस संबंध में थाना कुनिहार में प्राथमिकी संख्या 67/2025, धारा 21 व 29 मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बढलग की तरफ से एक कार में तीन युवक चिट्टा/हेरोइन लेकर आ रहे हैं और इसे कुनिहार क्षेत्र में बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाका लगाकर उक्त कार को रोका।

तलाशी के दौरान निशांत निवासी उच्चा गांव, जतिन ठाकुर निवासी कोठी, तथा दीक्षित निवासी उच्चा गांव के कब्जे से 2.42 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने चिट्टा तस्करी में प्रयोग की गई कार को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक सोलन ने मामले की पुष्टि की है।

