ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी और प्रार्थना सभा से की। इसके बाद योगाभ्यास, स्वच्छता और नियमित दिनचर्या पूरी की गई। नाश्ते के पश्चात स्वयंसेवक क्षेत्रीय कार्य के लिए चंडी गांव पहुँचे, जहाँ हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई और रास्ते की मरम्मत का कार्य किया गया।

दोपहर भोजन के बाद बौद्धिक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें संसाधन व्यक्ति के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त मस्तराम शास्त्री उपस्थित रहे। उनका स्वागत एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यकारी प्रधानाचार्य अमिता कौशल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मस्तराम शास्त्री ने स्वयंसेवकों से आचार-व्यवहार, नैतिक मूल्यों और योग साधना के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग मानसिक संतुलन बनाता है और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने में सहायक है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन पथ अपनाने की प्रेरणा दी।

सत्र के अंत में प्रधानाचार्य ने संसाधन व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।



