ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवदत्त शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय चंदेल ने शिविर में आयोजित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियानों, सामुदायिक जागरूकता, सेवा कार्यों और टीम वर्क से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
मुख्य अतिथि देवदत्त शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को विकसित करना है।

उन्होंने विद्यार्थियों से शिविर में सीखे गए अनुभवों को दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नाट्य रूपांतरण दिए, जिनमें समाजसेवा और नैतिक मूल्यों का संदेश शामिल रहा। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।
अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।



