ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में भारत स्काउट एंड गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना के साथ हुई। इसके उपरांत छात्रों ने स्काउट-गाइड के मूल सिद्धांत सेवा ही हमारा धर्म है पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के छात्र तरुण कुमार तथा कक्षा दसवीं के छात्र चित्तेश ने भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास, उद्देश्यों और समाज सेवा में इसकी भूमिका पर प्रेरक भाषण दिए।

स्काउट मास्टर भूपेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट आंदोलन युवाओं में अनुशासन, निष्ठा, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्काउट प्रतिज्ञा और सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
अध्यापक यशपाल वर्मा ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। साथ ही विद्यालय में नेशनल यूनिटी डे के अंतर्गत स्वच्छता दिवस भी मनाया गया।

कार्यक्रम का समापन हम होंगे कामयाब गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर गाइड कैप्टन सरोज कुमारी, सुभाष चन्द, राकेश कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


