ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की ने राज्य स्तरीय वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 05 से 07 अक्टूबर तक जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में आयोजित हुई।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की टीम ने सशक्त अभिनय, सधी हुई संवाद प्रस्तुति और प्रभावशाली मंचन के दम पर निर्णायक मंडली को प्रभावित किया। टीम के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम और मार्गदर्शक शिक्षक मुनीष कमल निरंतर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने मेहनत, अनुशासन और सामूहिक समर्पण की बदौलत यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके मार्गदर्शक मुनीष कमल तथा अन्य सहयोगी शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई दी है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य विद्यार्थियों को भी सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय परिवार ने विजेता टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



