ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अर्की मण्डल की अध्यक्ष सुनीता रघुवंशी ने की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बीना शर्मा, रूप देई, बीना, मीना वर्मा, वंदना गुप्ता को सौंपी गई है।

महासचिव के रूप में आशा शर्मा तथा दामोदरी ठाकुर को नियुक्त किया गया है, जबकि सचिव पद पर कांता भाटिया, लक्ष्मी ठाकुर, गीतांजलि, गीता देवी तथा भावना को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष के रूप में मानसी शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। आई.टी. सेल में निशा शर्मा को नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया में मीनाक्षी कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्य समिति सदस्यों में कृष्णा पंवर, अमरावती,रेखा ठाकुर, ज्योति शर्मा, निर्मल सोनी, शकुंतला पूजा शर्मा हेमलता सविता गौतम को स्थान दिया गया है। सुनीता रघुवंशी ने कहा कि वह महिलाओं के हित के लिए लड़ाई लड़ेगी और उनकी समस्याओं को हल करने की हर संभव प्रयास करेगी महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेगी।



