बिना सरकारी धन के ग्रामीणों ने स्वयं बनाई सड़क, सेवानिवृत्त सेशन जज महेश्वर दत्त शर्मा ने किया शुभारंभ

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलोग के कुफरी (माँजू )गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक सहयोग और श्रमदान की मिसाल पेश करते हुए अपने गांव की सड़क का निर्माण स्वयं किया है। उल्लेखनीय बात यह है कि इस सड़क के निर्माण में सरकारी खजाने से एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ, बल्कि ग्रामीणों ने आपसी एकजुटता दिखाते हुए अपने स्तर पर ही इसका निर्माण पूरा किया।

सड़क निर्माण पूर्ण होने के उपरांत विधिवत पूजन कर सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सेशन जज महेश्वर दत्त शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


महेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि जब समाज अपने विकास के लिए स्वयं खड़ा होता है, तो छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव की दिशा में मार्ग प्रशस्त करते हैं। कुफरी गांव के लोगों ने सहयोग, सद्भाव और जनहित की शानदार मिसाल पेश की है।


इस दौरान पूर्व शिक्षाविद एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य शंकरलाल शर्मा ने भी ग्रामवासियों को इस सामूहिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण एकता और सामाजिक चेतना से ही वास्तविक विकास संभव है, और कुफरी गांव ने इसका उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।


कार्यक्रम में शुभ संचय योग शिमला के अध्यक्ष एवं ग्राम निवासी जे.के. पाठक, धनीराम पाठक, रमेश पाठक, पदमदेव पाठक, दामोदर पाठक,सुशील पाठक, विनोद पाठक, जितेंद्र शर्मा ,नंदलाल शर्मा, बलिराम शर्मा,नरेश शर्मा,चन्द्रमणि पाठक,पूर्णचंद, समाजसेवी परमिंदर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page