ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत सीएचटी श्याम लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने की। इस अवसर पर प्रेम लाल और शेर सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शिविर प्रभारी डॉक्टर करुणा शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर अवधि के दौरान स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सहभागिता करेंगे, जिनमें रास्तों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई, जल स्रोतों की सफाई, सामूहिक भोजन निर्माण, योगाभ्यास और व्यायाम जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा-भाव, स्वच्छता के प्रति जागरूकता तथा सामुदायिक कार्यों के महत्व को बढ़ावा देना है। साथ ही स्वयंसेवियों को स्थानीय संस्कृति और लोक परंपराओं से जोड़ने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एन.एस.एस. गीत, देशभक्ति गीत और लोकगीत शामिल रहे। मंच संचालन स्वयंसेवी भारती ठाकुर ने किया।



