ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग धर्मपुर द्वारा पुलिस थाना धर्मपुर के सहयोग से अवैध घरेलू गैस सिलेण्डरों की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है। विभाग के निरीक्षक धर्मेश शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जाबली में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर तीन वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान इन वाहनों में बिना अनुमति रखे और ले जाए जा रहे कुल 130 घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किए गए।

वाहनों के चालकों से सिलेण्डरों से संबंधित कोई वैध अनुमति-पत्र, रसीद अथवा परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिसके चलते पुलिस थाना धर्मपुर में दिनांक 04 नवम्बर 2025 को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया तथा बरामद सिलेण्डरों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सुपुर्द किया गया।

वाहनों को चलाने वाले व्यक्तियों में यशपाल गुज्जर, निवासी कालका, जिला पंचकूला गुरजट, निवासी लालडू, जिला मोहाली ,नरेंद्र देव, निवासी जाबली, तहसील कसौली
शामिल थे। पुलिस ने इन तीनों को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर पाबंद किया है।
प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि ये लोग बाहरी राज्यों से सिलेण्डर लाकर हिमाचल प्रदेश में लोगों को अनुचित लाभ के लिए अधिक कीमत पर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि तस्करी की इस शृंखला में शामिल अन्य व्यक्तियों और स्थानों की जाँच जारी है।
पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेण्डर की खरीद केवल अधिकृत विक्रेता से ही करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


