ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की में सात दिवसीय एनएस.एस. शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने अनेक रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें विद्यालय परिसर की सफाई प्रमुख रही।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विशिष्ट व्यक्तित्वों से संवाद कर उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं। समापन समारोह में आचार्य राम चंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता और सेवा भावना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने कार्यक्रम अधिकारी लालचंद वर्मा को शिविर के सफल संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. जैसी योजनाएँ विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
यह शिविर विद्यार्थियों के लिए एक अनुभवपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर रहा, जिसने उनमें सहयोग, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और सशक्त किया।





