ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-कुनिहार सब तहसील में लंबे समय से खाली चल रहे नायब तहसीलदार के पद पर सरकार द्वारा नियुक्ति किए जाने पर कुनिहार विकास सभा ने सरकार और राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया है।

विकास सभा के प्रधान धनीराम तंनवर ने बताया कि इस पद के खाली होने के कारण क्षेत्र के राजस्व संबंधी कार्य बाधित हो रहे थे, जिससे आम जनता को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार की नियुक्ति से अब राजस्व कार्यों में गति आएगी और जनता की समस्याओं का निवारण शीघ्रता से हो सकेगा।

इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, दीप राम ठाकुर, जगदीश ठाकुर, बलवीर चौधरी, प्रेमलाल चौधरी, नागेंद्र ठाकुर, सनी राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, भाग मल तनवर, बाबूराम तंनवर, संतराम, बिट्टू तथा अनिल वर्मा ने भी सरकार द्वारा की गई इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री एवं राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया है।

धनीराम तंनवर ने कहा कि यह निर्णय कुनिहार क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरा कदम है और इससे विकास कार्यों में भी तेजी आने की उम्मीद है।


