ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ लेने और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के संकल्प से हुई। प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा दसवीं की छात्रा कृतिका ने सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रभावशाली भाषण दिया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।

इसी क्रम में विद्यालय अध्यापक सुभाष चन्द ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के विभिन्न राज्यों को एक सूत्र में पिरोकर सच्चे अर्थों में भारत की एकता को साकार किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की अखंडता को बनाए रखना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से सीख लेने और राष्ट्र की एकता व सद्भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। विद्यालय के सभी अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।







