ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज –भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘बीमा सखी योजना’ के तहत इंटरव्यू का आयोजन शनिवार को अर्की में किया जाएगा। यह इंटरव्यू एलआईसी कार्यालय, पाठक निवास (नजदीक ओल्ड बस स्टैंड,अर्की) में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होंगे।

क्षेत्रीय विकास अधिकारी मोनिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी ने ‘बीमा सखी योजना’ के तहत महिलाओं के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

मोनिका शर्मा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में उपस्थित हों तथा इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत पहले चरण में 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की एक लाख से अधिक महिलाओं को ‘बीमा सखी’ अभिकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
‘बीमा सखी योजना’ का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें उन्हें मासिक वजीफा भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को पहले वर्ष सात हजार रुपये, दूसरे वर्ष छह हजार रुपये और तीसरे वर्ष पांच हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे।

यह योजना महिलाओं को न केवल आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करेगी बल्कि उन्हें बीमा एजेंट के रूप में प्रशिक्षित कर ग्रामीण समाज में बीमा की जागरूकता बढ़ाने में भी सक्षम बनाएगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक महिलाएं मोबाइल नंबर 8091448289 और 8091421060 पर संपर्क कर सकती हैं।



