ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागूघाट में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वच्छता और अनुशासन पर केंद्रित विविध गतिविधियां आयोजित की गईं।

इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने फील्ड वर्क के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घनागूघाट, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला घनागुघाट तथा गोद लिए गए गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने गांव की सड़कों और नालियों की सफाई की तथा झाड़ियां हटाकर साफ-सुथरा वातावरण बनाने में योगदान दिया।

शिविर के बौद्धिक सत्र में सेवानिवृत्त कैप्टन नंदलाल ने विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में अपने कार्य के प्रति सच्चा जुनून और लगन है, तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाजसेवा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर छात्रों में सेवा भावना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि एनएसएस युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।




