ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संबद्ध कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के समय सुरक्षा एवं बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।

पूजा कला मंच, बाड़ीधार (सरयांज) के कलाकारों ने अर्की बस अड्डे और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुमती में प्रस्तुतियां दीं। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया कि क्षेत्र में पहले भी विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं घटित हो चुकी हैं, जिनसे जान-माल की हानि हुई है। उन्होंने कहा कि इन आपदाओं से सबक लेते हुए सभी को सजग और तैयार रहना चाहिए।

कलाकारों ने लोगों को सरल उपाय जैसे भूकंप के दौरान ‘झुको-ढको-पकड़ो’ तथा कपड़ों में आग लगने की स्थिति में ‘रुको-झुको-पलटो’ का अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से आपात स्थिति में भय कम होता है और नुकसान से बचाव संभव हो पाता है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भुमती के प्रधान योगेश गौतम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे जनहित कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।





