ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्त रस्तोगी के मार्गदर्शन में अर्जुन खेल मैदान, कोटली शालाघाट में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर (एचआईवी परामर्श एवं जांच सेवाएं), सिविल अस्पताल अर्की ने उपस्थित सभी टीमों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बनता है, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं तंबाकू का सेवन न करें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों ने तंबाकू मुक्त समाज।की शपथ ली तथा यह संकल्प लिया कि वे अपने गांव और क्षेत्र को पूरी तरह तंबाकू मुक्त बनाने में योगदान देंगे। आयोजकों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में जब भी नई टीमें क्रिकेट मैच खेलने आएंगी, उन्हें भी तंबाकू के नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि पूरा क्षेत्र स्वस्थ और नशामुक्त बन सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अर्की के पूर्व पार्षद मनोज शर्मा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने आयोजकों के साथ मिलकर इस पहल को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान सजंय ठाकुर, ओम प्रकाश भारद्वाज सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।



