50 वर्ष से अधिक पुरानी परंपरा को मिलेगा नया रंग
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में 13 व 14 नवम्बर को पारंपरिक बाल दिवस मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो स्थानीय लोगों की आस्था और उत्सव की पहचान बन चुका है।

मेले की तैयारियों को लेकर मांजू में पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मेला कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंचायत प्रधान योगेश चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ हुई, जिसके बाद सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी में वेद प्रकाश चौहान को अध्यक्ष, सुशील पाठक को उपाध्यक्ष, पुरषोतम शर्मा को सचिव तथा रमेश भार्गव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं भगतराम शर्मा व नंदलाल शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया।

बैठक के दौरान मेले में दो दिनों तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए समितियों का गठन किया गया।
इस मौके पर शालिगराम शर्मा, धनवीर सिंह, लायक राम, टेकचंद शर्मा, चमन सिंह, नागेश कुमार, पुष्पेंद्र चौहान, हितेश, भारतेंदु, गोपाल स्वरूप, चमनलाल ,भूपेंद्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

मांजू का यह बाल दिवस मेला वर्षों से स्थानीय संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बना हुआ है, और इस बार भी इसके उत्सवमय माहौल को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



