ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर के छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम रत्न बंगा ने बताया कि शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में सम्पन हुई जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं में 11वीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी ने जेवलीन थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 11वीं कक्षा की छात्रा सुमन ने डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया, 9वीं कक्षा की छात्रा भूमिका ने हाई जम्प प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्षितिज राजपूत ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं में 7वीं कक्षा की चेतना बैडमींटन प्रतियोगिता में चयनित हुई।
इन सभी छात्र खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंदपुर के मिश्रित छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षक और छात्र खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इन सभी खिलाड़ियों ने स्कूल का नाम रोशन किया है और अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा दी है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के सभी छात्र खिलाड़ी राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।



