ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत बेरल की प्रधान द्वारा मनमानी व पंचायत बैठक को बीच मे ही छोड़कर चले जाने को लेकर उसी पंचायत के उपप्रधान व अन्य सभी सदस्यों ने जिला पंचायत अधिकारी सोलन व खंड विकास अधिकारी कुनिहार से की है।शिकायत पत्र में कहा गया है कि 9 फरवरी को ग्राम पंचायत बेरल की मासिक बैठक चल रही थी,इस बैठक में पंचायत उपप्रधान व समस्त सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि आईडब्ल्यूएमपी-पांच के कार्य हेतु मस्टरोल निकाले जाए,लेकिन पंचायत प्रधान ने मस्टरोल काटने से बिल्कुल ही मना कर दिया और पंचायत बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गई।इसके अलावा पंचायत भवन बारे भी चर्चा की गई,कि पंचायत भवन की हालत बहुत खराब है और बुधवार सुबह सचिव कार्यालय की सीलिंग आदि नीचे गिर गई है और साथ ही छत की चादर भी उड़ गई है,इसलिए कार्यालय को कहीं और बदलने का प्रस्ताव भी डाला जाए,लेकिन पंचायत प्रधान ने सभी वार्ड सदस्यों को व उपप्रधान को यह प्रस्ताव डालने को भी मना कर दिया।इसके अलावा कुछ और भी नोटिस काटने थे,लेकिन उन नोटिसों को काटने से भी मना कर दिया।शिकायत पत्र में कहा गया है कि पंचायत प्रधान हर कार्य में अपनी मनमानी करती रहती है।वही पंचायत सदस्यों व उपप्रधान की किसी भी बात को नहीं मानती है,जबकि आईडब्ल्यूएमपी-पांच के कार्य जल्द ही करवाने हैं,लेकिन पंचायत प्रधान की मनमानी से इन कार्यों को नहीं करवाया जा सका,क्योंकि वह न तो मस्टरोल काट रही है और न ही निविदाओं को आमंत्रित करने का प्रस्ताव डालने दे रही है।शिकायत पत्र में समस्त प्रतिनिधियों ने कहा है कि आईडब्ल्यूएमपी-पांच के कुछ एस्टीमेटस भी वह साथ ले गई है,क्योंकि इससे पूर्व वह अपने जेठ के साथ कार में सिहारली गांव में फोटोस्टेट करवाने के लिए गई थी,पंचायत के उप प्रधान,सभी पंचायत सदस्य इसके व्यवहार से बहुत ही ना खुश है,क्योंकि पंचायत प्रधान का व्यवहार सभी बैठकों में खराब रहता है।पंचायत बेरल के समस्त प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अधिकारी सोलन व विकास खंड कुनिहार से आग्रह किया है कि पंचायत प्रधान के खिलाफ आवश्यक कदम उठाया जाए व पंचायत के कार्यों को चलाने के दिशा निर्देश जारी किए जाए।इस दौरान पंचायत उपप्रधान बेरल अजीत सेन,पंचायत सदस्य नंद लाल,विकास कपिल,जयंती,शकुंतला मौजूद रहे।
बॉक्स….
जब इस बारे पंचायत प्रधान ललिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यों की फाइलें अधूरी होने के कारण उन पर विचार नहीं किया जा सका।