ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के विद्यार्थियों ने बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए उपमंडल अर्की का नाम रोशन किया है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने जिला स्तर की दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन के कंडा में आयोजित अंडर-19 कन्या वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विद्यालय की चेतना ने 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर ऊना जिला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं नेहा ने 51 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर विद्यालय की बॉक्सिंग परंपरा को बनाए रखा।

इसी तरह बरोटीवाला में आयोजित अंडर-14 छात्र वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवन वर्मा ने 32 किलो वर्ग में, संचित ने 34 किलो वर्ग में और मोहित ने 38 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं हर्षित ने 30 किलो वर्ग में रजत पदक, भुवन किशोर ने 40 किलो वर्ग में रजत पदक तथा कृष ने 48 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

विद्यालय में सभी विजेता छात्रों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। हाल ही में प्रधानाचार्या का पदभार संभालने वाली उपासना सूद ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

प्रधानाचार्या ने इस सफलता के लिए डीपीई रत्नलाल और पीईटी कामेश्वर ठाकुर को बधाई दी और कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक व विद्यार्थी निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की ओर से नरेश शर्मा ने विजेता छात्रों को बधाई दी और प्रधानाचार्या उपासना सूद का स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

