ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) करसोग इकाई की ओर से रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर करसोग में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करसोग उपमण्डल के विभिन्न विद्यालयों से 165 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इकाई सचिव, एबीवीपी करसोग साक्षी ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूकता, राष्ट्रप्रेम और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर बौद्धिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

कार्यक्रम का संचालन अनुशासित व पारदर्शी ढंग से किया गया। प्रश्नपत्र में स्वामी विवेकानंद के जीवन, भारतीय संस्कृति, इतिहास, विज्ञान, साहित्य, भूगोल और समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए।

इकाई पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद का लक्ष्य विद्यार्थियों को केवल डिग्रीधारी नहीं, बल्कि समाज में परिवर्तन के वाहक बनाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकें।

