ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पिपलुघाट स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरकारी परिसर में लगे बोर्ड पर अभद्र एवं आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में केंद्र में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी संपत्ति पर आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं, जिससे स्वास्थ्य संस्थान की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंची है। यह व्यवहार अस्वीकार्य है और इससे कर्मचारियों व आम जनता के लिए असुरक्षित एवं शत्रुतापूर्ण वातावरण उत्पन्न होता है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना अर्की में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषी व्यक्ति का जल्द पता लगाया जा सके।


