ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार में सम्पन्न हुई छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय बातल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शारीरिक शिक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंशिका, हिमानी, दिव्यांशी, वंशिका तथा कनिष्का ने भाग लिया। इनमें से कनिष्का कौशल और वंशिका शर्मा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहाँ वे जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, और इस वर्ष भी उन्होंने न केवल बातल विद्यालय, बल्कि पूरे अर्की क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

गौरतलब है कि सीमित संसाधनों और सुविधाओं की कमी के बावजूद इन छात्राओं ने कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय पहुंचने पर समस्त स्टाफ, एसएमसी कार्यकारिणी और विद्यार्थियों ने विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक तेजेंदर कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में देवेश कुमार, पंकज शर्मा, मीना शर्मा, नीरज शर्मा, गीता कुमारी, मीना कुमारी, विकास कुमार, रवि शर्मा, कैलाश चंद सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।


