ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के कुछ मुठ्ठीभर स्वार्थी, हारे और नकारे तत्व पेंशनरों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। समिति ने ऐसे तथाकथित संगठनों की कड़ी निंदा की है जो पेंशनरों के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 7 अगस्त और 4 सितंबर को प्रदेश के सभी 17 प्रमुख पेंशनर संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक में हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का विधिवत गठन किया जा चुका है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव इंदर पाल शर्मा, अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा तथा प्रेस सचिव सेन राम नेगी हैं। इसमें प्रदेश के सभी 17 संगठनों के अध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि समिति ने प्रदेश के सभी 12 जिलों में संयुक्त संघर्ष समितियों का गठन कर लिया है और अब ब्लॉक स्तर पर भी गठन किया जा रहा है। समिति इस माह प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें भारी संख्या में पेंशनर भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि समिति की बढ़ती एकजुटता और शक्ति से घबराकर कुछ स्वार्थी तत्व सरकार के एजेंट बनकर पेंशनरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

समिति ने प्रदेश के सभी पेंशनर साथियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और 17 अक्टूबर को होने वाले धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दें और आंदोलन को सफल बनाएं।


