ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के राहु गांव के सामुदायिक भवन में जन कल्याण समिति माँजू -पलोग -राहु की त्रैमासिक बैठक समिति के प्रधान जियालाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र की जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

समिति के महासचिव केसी शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान सबसे प्रमुख मुद्दा शिमला से माँजू के लिए लगभग 33 वर्षों से लगातार चल रही रात्रि बस सेवा का सुचारू रूप से न चलना रहा। सदस्यों ने कहा कि इस बस सेवा के बंद होने से तीन पंचायतों रोहांज-जलाना, पलोग(मांजू) और खनलग के हजारों लोगों को भारी असुविधा हो रही है।

उपस्थित सदस्यों ने परिवहन विभाग पर जानबूझकर रूट को फेल करने का आरोप लगाया और विभाग से बस सेवा को तत्काल बहाल करने की मांग की। समिति ने यह भी सुझाव दिया कि इस बस को आईएसबीटी टूटीकंडी के बजाय पुराने बस अड्डे से चलाया जाए, ताकि अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस संबंध में स्थानीय विधायक संजय अवस्थी से भी बस सेवा को सुचारू करवाने की अपील की गई।

बैठक में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। सदस्यों ने कहा कि राहु, पलोग, बतिवां, ब्युली, नेर और कावली में आठ-दस दिन के अंतराल पर जल आपूर्ति हो रही है, जबकि क्षेत्र में दो उठाऊ पेयजल योजनाएं मौजूद हैं। इस मामले में विभाग के प्रति रोष जताते हुए समिति ने शीघ्र समाधान की मांग की।
इसके साथ ही बैठक में अर्की-माँजू सड़क मार्ग पर पड़े गड्ढों की मरम्मत और झाड़ियों की कटाई करवाने की आवश्यकता जताई गई।

राहु में बने मिट्टी के डैम से हो रहे भूमि कटाव को रोकने के लिए डीएफओ कुनिहार को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करने का आग्रह किया गया। साथ ही पलोग से राहु सड़क मार्ग के संकरे स्थानों को चौड़ा करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में जियालाल शर्मा, कृष्णचंद शर्मा, यशपाल, गोपाल सिंह कौशल, मेहरचंद कौशल, कर्मसिंह, रतिराम वर्मा, संतराम पाल, मनोहर लाल, रामलाल,पदम् देव पाठक समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

