ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति जिला शिमला की बैठक आज रोटरी क्लब, माल रोड शिमला में संयोजक मदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा, प्रेस सचिव सैन राम नेगी, सह संयोजक मोहन ठाकुर व दीप राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा राम शर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई और आगामी 17 अक्तूबर 2025 को जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। समिति ने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को अब तक कमयूटेशन, लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी, 13 प्रतिशत डीए व 111 माह का एरियर नहीं मिला है। इसके अलावा, मेडिकल बिलों का भुगतान भी पिछले तीन वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है।

पेंशनरों ने सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि तय समय में देनदारियों की अदायगी नहीं की गई तो प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे। समिति ने इस संबंध में सरकार को 16 सितम्बर को एक माह का नोटिस पहले ही दे दिया है।

बैठक में मीरा ठाकुर, सुभाष वर्मा, देवी लाल ठाकुर, गोपाल झिलटा, सत्य प्रकाश वर्मा, रितुराज, सुरत सिंह, दलीप जस्टा, ज्ञान चंद भलाई, हरदयाल, मोहन दास, इन्द्र सिंह, योग राज, गुलाब ठाकुर, रतन ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, सुभाष झागटा, विजय, सुन्दर, अनिल सहित कई पेंशनर मौजूद रहे।


