ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- सिविल अस्पताल अर्की में बुधवार को एक व्यक्ति को ब्रॉट डेड लाया गया, जिसकी पहचान अमर चन्द (62) पुत्र पूर्ण चन्द, निवासी छोटा शिमला, हाल निवासी वार्ड नंबर-2 अर्की के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना अर्की की टीम अस्पताल पहुंची और मौके का निरीक्षण किया।

प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। मृतक के परिजनों और मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार अमर चन्द सचिवालय शिमला से रिटायर थे और इन दिनों अर्की में अपने मकान का निर्माण कार्य करवाते हुए पास ही किराए के कमरे में रह रहे थे।
24 सितम्बर को मकान मालिक की पत्नी ने उन्हें कमरे में अचेत अवस्था में देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन व पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जांच के दौरान मृतक के कमरे से नुवान कीटनाशक दवा की शीशी और एक कप, जिसमें से तेज गंध आ रही थी, पुलिस ने कब्जे में लिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार के शक या शंका से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थे, उनका बेटा बीमार रहता था और वह शराब का आदी भी थे।
डीएसपी संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच जारी है।

