ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट की कक्षा 12वीं की छात्रा जागृति ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल ग्रीन स्लोगन कार्निवल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है l यह प्रतियोगिता पर्यावरण दिवस के अवसर पर एवरलास्टिंग पब्लिकेशन दिल्ली द्वारा देशव्यापी स्तर पर आयोजित की गई थी।

जागृति ठाकुर को उनकी इस उपलब्धि पर आयोजकों द्वारा दिया गया ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने भेंट किया।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन जागृति ठाकुर ने अपने सटीक, प्रभावशाली पर्यावरण से जुड़े स्लोगन प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल का मन मोह लिया। जागृति की रचनात्मकता और शब्दों की की गहराई ने उन्हें अन्य प्रतिभागियों से अलग पहचान दिलाई।

रेड क्रॉस एवं इको क्लब प्रभारी अंग्रेज़ी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने कहा कि जागृति ठाकुर की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, रचनात्मक दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने जागृति सराहना करते हुए कहा कि जागृति में जीवन में आगे बढ़ने की अद्भुत लगन है और वह विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।

हिंदी प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने कहा कि जागृति ठाकुर ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लगन और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। उन्होंने जागृति की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। जागृति ठाकुर के पिता चंद्रमणि और माता उमा ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व और आनंद का क्षण है। उन्होंने कहा कि जागृति की मेहनत और विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन ही उसकी इस उपलब्धि का आधार है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने जागृति ठाकुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।




