ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, तपुकारा (जिला अलवर, राजस्थान) द्वारा आगामी 26 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षु एवं नियत अवधि रोजगार (फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट) हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा कुल 300 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।

उपलब्ध ट्रेड
फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आर.ए.सी., एम.एम.वी., मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि।
अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षु – 150 पद
पात्रता: 2021 के बाद आईटीआई पास (फ्रेशर)
कार्यकाल: 1 वर्ष (अधिकतम 2 वर्ष तक)
आयु सीमा: 18 से 23 वर्ष
वजीफा: ₹14,250 प्रतिमाह
कार्य दिवस: सप्ताह में 5 दिन

नियत अवधि रोजगार (अप्रेंटिसशिप के बाद)
पात्रता: अप्रेंटिसशिप मूल्यांकन के उपरांत
अनुभव: न्यूनतम 1 वर्ष
कार्यकाल: 2 वर्ष
वेतन: ₹25,450 प्रतिमाह
कार्य दिवस: सप्ताह में 5 दिन
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश, पंजाब या उत्तराखंड से होने चाहिए।
उम्मीदवार अपने साथ मूल आधार कार्ड लेकर आएं।

भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
महाविद्यालयों से अनुरोध है कि वे अभ्यर्थियों से कोई शुल्क न वसूलें।
📞 संपर्क सूत्र:
विनोद वर्मा (प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर)
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट
मोबाइल: 92185-06816




