ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) के अंतर्गत कृषि विभाग कुनिहार द्वारा खनलग क्लस्टर में 140 किसानों को 200 लीटर क्षमता वाले ड्रम वितरित किए गए। यह वितरण सीआरपी अमर सिंह व नरेंद्र सिंह के सहयोग से किया गया।

इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक ज्ञान पर आधारित रसायन-मुक्त और पारिस्थितिकी तंत्र-आधारित प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना है। इससे किसानों की बाहरी रासायनिक आदानों पर निर्भरता घटेगी, खेती की लागत कम होगी और आय में बढ़ोतरी होगी।

मिशन के तहत किसानों को देशी गाय आधारित एकीकृत कृषि-पशुपालन मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही उन्हें कौशल निर्माण, जागरूकता और बाजार तक पहुंच की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।स्थानीय किसानों ने कृषि विभाग की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि प्राकृतिक खेती से जहां मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी वहीं शुद्ध और सुरक्षित उत्पादन भी संभव होगा।




