ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नाईट कर्फ्यू को ख़त्म करने का निर्णय लिया है।बैठक में आउटडोर इंडोर में क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग एकत्र हो सकेंगे। ये क्षमता 1000 लोगों की भी हो सकती है 2000 की भी हो सकती है।आज से ही प्रदेश में सभी तरह के निर्माण कार्य शुरू होंगे।ठेकेदारों की हड़ताल भी खत्म।हिमाचल में ठेकेदारों ने माइनिंग के नियमों में सरलीकरण और टैक्स के अतिरिक्त बोझ व विसंगतियों को को लेकर नाराज़गी चल रही थी।इसको लेकर करीब दस दिनों से विरोध जता रहे थे।