ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) जिला परिषद वार्ड दाड़लाघाट व शिक्षा खंड धुंदन के विभिन्न स्कूलों में सरकार द्वारा डेवलपमेंट राशि स्वीकृत करवाने हेतु लोगों ने सरकार का धन्यवाद किया है।जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल,भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,बरायली पंचायत की प्रधान रीता शर्मा,उप प्रधान कृष्ण चंद भट्टी,सन्याड़ी मोड़ पंचायत उप प्रधान भीम शर्मा,पारनू पंचायत के उपप्रधान खेमराज,भाजपा के कार्यकर्ता बंटू शुक्ला,बिंदु शर्मा,पवन गौतम,प्रेम शर्मा,मनोहर,चमन,दिनेश गौतम,सरडमरास बूथ अध्यक्ष रामलाल,ओम प्रकाश,श्याम,मनीष,हीरालाल,नरेश ठाकुर,सत्य प्रकाश,मनीराम,हरीश इत्यादि लोगों ने रा.व.मा.वि दाड़लाघाट के लिए ₹4,13,800 रुपए,रा.व.मा.वि नवगांव के लिए ₹4,34,160,प्राथमिक पाठशाला बरायली के लिए ₹2,88,900,प्राथमिक पाठशाला बरसनु के लिए ₹2,02,650,प्राथमिक विद्यालय सरडमरास के लिए ₹1,68,670,की राशि निर्माण तथा मरम्मत कार्य करने हेतु उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर तथा अर्की के नेता व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल का धन्यवाद किया है। इसी प्रकार जिला परिषद वार्ड धुंदन की जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी देवी ने भी अपने वार्ड के प्राथमिक पाठशाला पथेड़ को ₹467700 तथा प्राथमिक पाठशाला जघून को ₹2,91,190 की राशि स्वीकृत करने हेतु सरकार का धन्यवाद किया है।