ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राजेश/आशीष गुप्ता//(दाड़लाघाट) संगीत की दुनिया में आसमान की बुलंदियों को छूने वाली अदाकारा श्रुति शर्मा की एक और एल्बम “मेरे सज्जन “रिलीज होते ही श्रोताओं की पहली पसंद बन गई है।श्रुति शर्मा की यह वीडियो एल्बम यूट्यूब के “हिमाचली स्वर “पेज पर रिलीज हुई है।बता दें कि हिमाचल नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने जब इस मधुर गीत को सुना तो उन्होंने इस गीत की सराहना करते हुए इसे अपने यूट्यूब पेज “हिमाचली स्वर” पर रिलीज करने कि हामी भरी।श्रुति शर्मा की इससे पूर्व भी कई वीडियो लाखों लोगों की पसंद बन चुकी है जिनमें “दिल मिलयां दी जोड़ी” “इशारों इशारों में “वो गद्दिया” इत्यादि गीतों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।मेरे सज्जन नामक गीत के बोल कश्यप साहब ने लिखे हैं और राजेश गंधर्व व नवीन नेगी ने इस गीत को संगीत के मधुर स्वरों में पिरोया है।इस मधुर गीत को श्रुति शर्मा ने अपनी आवाज के जादू से निखारा है इस गीत का फिल्मांकन सनी सांडिल,विनोद वर्मा और शिवम सांडिल ने किया है तथा इस गीत के प्रोड्यूसर विनोद नरोत्तरा है।श्रुति शर्मा का इस गीत को लेकर कहना है कि यह उनका पहला पहाड़ी गीत है और इस गीत को लेकर उनके मन में बहुत उत्सुकता है कि लोग इस गीत को सुनकर उन्हें पहले से बढ़कर प्यार तथा आशीर्वाद देंगे।श्रुति शर्मा संगीत की दुनिया में इस कामयाबी हेतु अपने गुरुओं व माता सुनीता व पिता हंसराज को पूर्ण श्रेय देती है।