ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट मे 15 से 18 साल के प्रशिक्षुओं को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन हुई।इस दौरान 28 प्रशिक्षुओं को यह डोज़ लगाई गई।इस वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन ईएसआई हॉस्पिटल दाड़लाघाट के सौजन्य से किया गया।इस मौके पर 04 प्रशिक्षुओं को पहली कोविड की खुराक और 24 प्रशिक्षुओं को दूसरी खुराक दी गई।इस ड्राइव में आशा वर्कर अनीता कुमारी,प्रेरणा,कम्युनिटी हैल्थ वर्कर अनुराधा शर्मा ने वैक्सीनेशन का काम किया।प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने हैल्थ वर्कर्स का धन्यवाद किया और इस के साथ अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन पर काम हो गया।