ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नम्होल में 9 फरवरी को किया जाएगा।महासचिव प्रेम केशव ने बताया इस बैठक में पेंशनरों की अनदेखी,बिजली बोर्ड के विघटन तथा सरकार से 2016 के सातवें वेतन आयोग के तहत अदायगी।इसके अलावा 2003 के बाद लगे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन व पेंशन भत्ते को कर्मचारियों की बेसिक पेंशन में शामिल करने आदि के बारे में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से विचार विमर्श करने के बाद सरकार व विद्युत बोर्ड प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया है कि 11:00 बजे सभा स्थल में पहुंचकर इस बैठक को सफल बनाएं।