ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:- ठेकेदार एसोसिएशन अर्की की आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही । इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने बताया कि ठेकेदारों की लंबे समय से कार्य को लेकर अदायगी विभागों द्वारा नहीं की गई है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा एम फार्म,जीएसटी जैसे कई मुद्दों के चलते काम करना मुश्किल हो गया है । उन्होंने कहा कि माइनिंग रूल्स के सरलीकरण की भी सरकार से मांग की जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है ।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वह किसी भी तरह का निर्माण व विकास कार्य नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में ठेकेदार एसोसिएशन अर्की अपने इस आंदोलन को और भी तेज कर देगी । इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश पाल, उपाध्यक्ष हीरा कौंडल,राकेश ठाकुर,रोशन ठाकुर, पुष्पेंद्र भार्गव, गौरव ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, ललित मोहन ठाकुर सहित अन्य ठेकेदार मौजूद रहे ।