ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के दूसरे दिन मंचन की शुरुआत वंदना से हुई। जानकारी देते हुए रामलीला क्लब के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सुबाहू और मारीच द्वारा ऋषि विश्वामित्र को तंग करना, विश्वामित्र का राजा दशरथ से सहयोग मांगना, राम-लक्ष्मण का उनके साथ जाना, ताड़का वध, सुबाहू वध और अहिल्या उद्धार जैसे कई मनमोहक दृश्यों का मंचन हुआ, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

पुरानी परंपरा के अनुसार रामलीला के मंचन में प्रतिदिन एक मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया जाता है। दूसरे दिन समाजसेवी गिरधारी लाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर रामलीला क्लब ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद दर्शकों से प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले को मुख्य अतिथि द्वारा पर्ची निकालकर पुरस्कार प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामलीला क्लब ने वर्षों से चली आ रही इस सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखा है। उन्होंने क्लब को सहयोग राशि भेंट की और लोगों से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

दशहरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के निदेशक हेमेंद्र गुप्ता और अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बताया कि इस बार भी दशहरे की पूर्व संध्या पर तीन देवताओं के रथ अर्की पहुंचेंगे और दशहरे के दिन देव नृत्य का आयोजन होगा। इसमें भगवान लक्ष्मीनारायण की पालकी भी शामिल होगी। नगर पंचायत के सभी वार्डों में राम-लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। सांयकाल रावण और कुंभकर्ण वध के साथ पुतला दहन होगा, जबकि बाजार में भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।


