ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय अर्की में 14 से 30 सितंबर 2025 तक हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. राजन तनवर की देखरेख में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध का विषय था “पहाड़ों के दरकने से जन जीवन पर मंडराते खतरे”। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं वास्तव में मानव निर्मित होती हैं, यह कोई दैवीय प्रकोप नहीं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते कहा कि वे प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आएं और समाज को भी इसके लिए जागरूक करें।




