ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- मंडी जिला के पडडल मैदान में हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सब-जूनियर (14 वर्ष से कम आयु वर्ग) राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जिला सोलन की लड़कियों और लड़कों दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सोलन की लड़कियों की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में सोलन ने मेजबान मंडी टीम को कड़े संघर्ष में पराजित किया। वहीं, सोलन के लड़कों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। कांस्य पदक के लिए सोलन की टीम का मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल डगसाई से हुआ।

जिला सोलन बास्केटबॉल संघ के महासचिव राज कुमार पाल ने खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि टीम के साथ गए जिला सोलन के सीईओ उमेश पाल, अमरदीप सिंह, संजय कुमार, ज्योतिका और दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा।
इसके अतिरिक्त जिला सोलन बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, संरक्षक राज मोहम्मद खान, कोषाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, भुवनेश्वर गुप्ता, अशोक कुमार और रविंद्र भारद्वाज सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।



