ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में युवक मंडल हनुमान बड़ोग द्वारा रामलीला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत पलानिया के समाजसेवी राजेंद्र वर्मा ने भगवान राम के चित्र के समक्ष पूजन कर किया।

राजेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज सोशल मीडिया का दौर है और हर कोई इस मंच पर सक्रिय है, लेकिन युवाओं द्वारा भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से रामलीला का मंचन करना अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

इस दौरान युवक मंडल के प्रधान भुवनेश्वर, महासचिव मोहित, कोषाध्यक्ष चंदन, निर्देशक नरेश कुमार, रविंद्र, दिलीप, मनीष, संजीव, नरेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।





