ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में आगामी 23 सितंबर से 29 सितंबर, 2025 तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री बांके बिहारी सेवाधाम ट्रस्ट और स्थानीय समुदाय के सहयोग से किया जा रहा है।

कथा प्रवचन अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म प्रचारक श्री हरिजी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि श्री हरिजी महाराज अपनी मधुर वाणी में श्री कृष्ण भगवान की लीलाओं और ज्ञान कथाओं का वर्णन कर श्रद्धालुओं को अमूल्य आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगे।

पहले दिन, 23 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 2 बजे कलश यात्रा के साथ श्री हरिजी महाराज का स्वागत फूलमालाओं से किया जाएगा। इसके बाद कथा पंडाल में कलश स्थापना के साथ विधिवत कार्यक्रम शुरू होगा। कथा का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा, जिसके पश्चात भक्तों में भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

24 से 28 सितंबर तक कथा का मूल पाठ सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा, जबकि कथा प्रवचन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रत्येक दिन कथा के बाद भंडारा वितरण भी किया जाएगा।

अंतिम दिन, 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूर्णाहुति होगी और दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अंतिम प्रवचन होगा। इसके पश्चात भंडारे का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
मंदिर कमेटी के आयोजक ख्याली राम, देवद्रिं शर्मा, अमर सिंह कौंडल, संतराम कौंडल, निर्मला देवी, मीरा देव, कन्हैया लाल और अन्य सदस्यों ने सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस पावन श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ लें और अपने जीवन को समृद्ध बनाएं।

