ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर और चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक दिविज ठाकुर उपस्थित रहे।

नई कार्यकारिणी में दिव्या को इकाई अध्यक्ष तथा योगेश को इकाई सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव अधिकारी दिविज ठाकुर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद में हर कार्यकर्ता को नेतृत्व करने का अवसर मिलता है। सुन्नी की नवगठित कार्यकारिणी आने वाले समय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाएगी और उनके समाधान के लिए काम करेगी।

अध्यक्ष बनी दिव्या ने कहा कि परिषद ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएँगी। उनका उद्देश्य सुन्नी क्षेत्र के विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना होगा। सचिव योगेश ने कहा कि वे हर विद्यार्थी तक पहुँचने और उनकी आवाज़ को बुलंद करने का कार्य करेंगे।

जिला संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है क्योंकि यह विद्यार्थियों की वास्तविक समस्याओं को उठाता है। विद्यार्थी ही राष्ट्र की रीढ़ हैं, और जब विद्यार्थी जागरूक होंगे तभी राष्ट्र सशक्त होगा।

सुन्नी क्षेत्र शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। यहाँ के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और सामाजिक चेतना के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एबीवीपी की सक्रिय इकाई का नवगठन इस परंपरा में नया अध्याय जोड़ता है।

नई कार्यकारिणी में यशपाल, भरत, करण और राजीव को उपाध्यक्ष, आयुष, कार्तिक, मनप्रीत और मनोज को सह सचिव, सुजल को सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया। वहीं पार्थिव, आयुष, अरुण, हितेंद्र, जगदीश, राहुल और आदित्य को भी विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।

