गलोग-कुनिहार सड़क मार्ग पर जेसीबी चालक को बंदूक से धमकाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के तहत गलोग-कुनिहार सड़क मार्ग पर जदेला गांव के पास सड़क बहाली कार्य के दौरान स्थानीय व्यक्ति द्वारा जेसीबी चालक और उसके साथियों को धमकाने तथा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है।

इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी अर्की संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ग्राम रौड़ी निवासी मनमोहन कांत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 126(2), 351(2), 352 तथा आर्म्स एक्ट की धाराएँ 25-54-59 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता राकेश शर्मा निवासी देऊनल, डा. जोकांडो, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर ने पुलिस को बयान दिया कि वह ठेकेदार अतुल की जेसीबी मशीन पिछले एक वर्ष से चला रहा है और बरसात के कारण सड़क पर गिर रहे मलबे को हटाने का काम कर रहा था। इसी दौरान जब जेसीबी मशीन जदेला गांव के पास पहुंची तो आरोपी मनमोहन कांत ने मशीन रोक दी और चालक को नीचे उतारकर गाली-गलौच करने लगा। आरोपी ने बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी और मौके पर हवाई फायर भी किया।

घटना स्थल से बंदूक की रौंद का खाली खोल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना अर्की के हवालात में रखा है। उसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अर्की की अदालत में पेश किया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page