दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- जिला पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई को सरकार को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए 25 दिन का समय दिया था। लेकिन निर्धारित अवधि में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर संगठन ने आंदोलन का रास्ता चुना है।

रविवार को जिला संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष केडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान धनीराम तनवर जो की पुलिस संगठन के मुख्य सलाहकार भी है को संघर्ष समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को जिला भर के पेंशनरों की एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आगे की संघर्ष रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।





