वार्ड पार्षद मज्याठ के स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : राजधानी शिमला के उपनगर मज्याठ वार्ड में रविवार को नगर निगम वार्ड पार्षद अनीता शर्मा द्वारा शुरू किए स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के तहत डी.डी.यू अस्पताल एवं आर्य मैडिकल टुटू के संयुक्त तत्वाधान स्वास्थ्य जांच एंव रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम नगर निगम वार्ड पार्षद मज्याठ अनिता शर्मा द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्रता महापखवाड़ा के तहत आयोजित किया। स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर में मज्याठ वार्ड के स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुए इस शिविर में जहां आर्य मैडिकल टुटू के चिकित्सक व टीम ने 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाईयां वितरित की।

इस दौरान टीम ने मैडिसन जांच, बी.पी. मॉनटिरिंग, बोर्न डेंस्टी, शुगर और हिमोगलोबिन की जांच। वहीं लोगों को स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने के लिए भी जागरूक किया। टीम में डा. नवीन, चंद्र कला, नेहा, मुकुल, मनु, नीतिश शामिल रहे। वहीं साथ साथ डी.डी.यू अस्पताल की टीम ने रक्दान शिविर में लोगों को रक्दान महादान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान वार्ड के 31 लोगों ने रक्दान किया। डी.डी.यू से आई डा. गंगा ने भी वार्ड के लोगों को रक्दान के लाभों के बारे में बताया और यह भी बताया रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी नहीं आती है।

इस मौके पर मज्याठ वार्ड पार्षद अनीता शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता महा पखवाड़े के तहत यह कार्यकम आयोजित किया गया था। जिसमें वार्ड के लोगों ने लाभ लिया। इससे पहले पखवाड़े के तहत स्वच्छता कार्यक्रम और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।




