ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली के अंतर्गत स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर कोटली में खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में एचआईवी/एड्स, टीबी, यौन संचारित रोग (एसटीआई), हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में काउंसलर, एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज, सिविल अस्पताल अर्की, डॉ. विजय कुमार शांडिल ने होमगार्ड अधिकारियों और जवानों को इन रोगों के लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इन गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी साधन है।

डॉ. शांडिल ने यह भी संदेश दिया कि असुरक्षित जीवनशैली, नशे की लत और लापरवाही समाज के लिए केवल नुकसानदायक है। सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच कराकर ही स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत- स्वस्थ भारत, टीबी मुक्त भारत- एचआईवी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कुल 51 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी कर जागरूक समाज निर्माण का संकल्प लिया।





