दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो– उप-तहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी में बालमुकुंद एपेक्स हॉस्पिटल, सोलन द्वारा वीएसएलएम बीएड कॉलेज, चंडी में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक एवं विशेष स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना था।

शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लिया। मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं।

शिविर में ब्लड शुगर टेस्ट (मधुमेह जांच), ईसीजी (हृदय की जांच), बीएमडी (हड्डियों का घनत्व परीक्षण) और नर्व कंडक्शन टेस्ट (स्नायु संचरण जांच) जैसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ. पांडे (जनरल मेडिसिन), डॉ. प्रदीप गोयल (सर्जरी), ईशान खन्ना (ऑर्थोपेडिक), डॉ. अमित शर्मा (नेत्र रोग), डॉ. गुंजन साहनी (आंखों की जांच) और डॉ. लोकेश ममगाई (आयुर्वेदिक चिकित्सा) शामिल रहे।

अस्पताल प्रबंधन ने वीएसएलएम बीएड कॉलेज, चंडी के सहयोग और जनता की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। कॉलेज सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने बालमुकुंद एपेक्स हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहेंगे, ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकें।

