ब्यूरो,,दैनिक हिमाचल न्यूज – डाक विभाग 2 अगस्त को अपनी नई ‘एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT)’ प्रणाली लागू करने जा रहा है, जिसके चलते इस दिन देशभर के सभी डाकघरों में लेनदेन की सेवाएं बंद रहेंगी। इस निर्णय का उद्देश्य डाक सेवाओं को अधिक डिजिटल, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनाना है।

APT प्रणाली लागू होने के बाद डाकघर की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। इससे मैनुअल प्रक्रिया में लगने वाला समय कम होगा और कार्य की सटीकता बढ़ेगी। इस नई प्रणाली के तहत ग्राहकों को उनकी डाक की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक की पूरी जानकारी रीयल-टाइम में एसएमएस और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होगी।

ऑनलाइन डेटा प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से डाक सेवाएं अधिक पारदर्शी और तेज बनेंगी। ग्राहक एक स्मार्ट इंटरफेस के जरिये सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और लेनदेन भी अब अधिक सुरक्षित और तेज होंगे।
डाक विभाग ने जनता से अपील की है कि वे 2 अगस्त से पहले अपने जरूरी डाक संबंधी कार्य निपटा लें, क्योंकि एपीटी प्रणाली की स्थापना के कारण उस दिन सभी डाकघर लेनदेन के लिए बंद रहेंगे।





