ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रशिक्षण हिमाचल होम गार्ड सोलन की 11वीं बटालियन के कंपनी कमांडर राम कृष्ण और प्लाटून हवलदार पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) देने की विधियों और आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से यह भी सिखाया गया कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद कैसे की जाए और उन्हें सुरक्षित स्थान तक कैसे पहुंचाया जाए।

पांच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए। इससे प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में दक्षता के साथ कार्य करने की क्षमता प्राप्त हुई। यह प्रशिक्षण सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को उनके कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरूक और तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।






